Search
Close this search box.

इंडियन आइडियल विनर पवनदीप राजन एक्सीडेंट में हुए गंभीर रूप से घायल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अमरोहा— इंडियन आइडियल विनर सिंगर पवनदीप राजन व उनके दों अन्य साथीयो का गजरौला के पास हुआ एक्सीडेंट। गंभीर रूप से हुए घायल।

इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन हादसे में घायल.. हालत नाजुक, गजराैला हाईवे पर कैंटर में घुसी कार। पवनदीप राजन सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। उत्तराखंड से नोएडा जाते समय उनकी कार गजरौला में हाईवे किनारे खड़े कैंटर में पीछे से टकरा गई। हादसे में उनके साथ मौजूद अजय मेहरा और चालक राहुल सिंह भी जख्मी हुए हैं।

सिंगर पवनदीप की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। उत्तराखंड में चंपावत के रहने वाले पवनदीप पुत्र सुरेश राजन भारतीय गायन रियलिटी टीवी शो इंडियन आइडल 12 के विजेता हैं। पुलिस के मुताबिक रविवार की रात पवनदीप अपने साथी अजय मेहरा के साथ घर से नोएडा जा रहे थे।

कार को चालक राहुल सिंह चला रहा था। रात करीब ढाई बजे जैसे ही उनकी कार गजरौला थानाक्षेत्र में चौपला चौराहा ओवरब्रिज से नीचे उतरी तभी, हाईवे किनारे खड़े कैंटर में पीछे से घुस गई। यह हादसा चालक राहुल सिंह को नींद की झपकी आने के कारण हुआ। हादसे में सिंगर पवनदीप उनके साथी अजय मेहरा और चालक राहुल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कार से निकालकर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टर ने तीनों को मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए डिडौली में हाईवे स्थित एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया। जानकारी मिलते ही सिंगर पवनदीप के परिजन अस्पताल पहुंच गए। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए अपने साथ नोएडा ले गए हैं।

डॉक्टरों के मुताबिक पवनदीप की दोनों टांगें फैक्चर हो गई हैं और उनके सिर में भी चोट लगी है।सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। मामले में तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हादसा कार के चालक को नींद की झपकी आने की वजह से हुआ है।गभीर हालत में उपचार के लिए पवनदीप व उनके दोनों अन्य साथियों को दिल्ली के लिए किया गया रेफर।

रिपोर्ट— विपिन वर्मा, अमरोहा

khabara Dar
Author: khabara Dar

Leave a Comment

और पढ़ें