Image Source : FILE PHOTO आतंकियों का ऑपरेशन सर्प विनाश के तहत आर्मी तलाश कर रही है। इंडियन ऑर्मी आतंकियों का सफाया करने के लिए ऑपरेशन सर्प विनाश चला रही है। ऐसे में इंडिया टीवी सेना के साथ हिल काका की पहाड़ियों पर पहुंचा, जहां इंडिया टीवी ने ऑपरेशन सर्प विनाश के सामने खड़ी चुनौतियों के बारे में समझने की कोशिश की। ये पहाड़ियां हैं करीबन 15 हजीर फीट की ऊंची है, इसके अंदर हजारों की संख्या में गुफाएं हैं, डोग है और उसके अंदर अंडरग्राउंड बंकर भी हैं। 150 किलोमीटर तक चल रहा ऑपरेशन इस समय पूरी लड़ाई आतंकियों के साथ जंगल वारफेयर की है, इसके तहत बदलवा डोडा किश्तवाड़ राजौरी और पुँछ के इलाकों में करीबन 150 किलोमीटर तक भारतीय सेना का ऑपरेशन सर्प विनाश 2.0 जारी है। इस ऑपरेशन में सबसे