जम्मू—कश्मीर— अनंतनाग जिले के पहलगाम में आतंकियों ने बायसरन क्षेत्र में मंगलवार हमला कर 26 लोगों की हत्या कर दी! मृतकों में अधिकतर पर्यटक है। हमले में 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि यह हमला बायसरन घास के मैदानों के पास हुआ।
एक महिला, जो इस हमले में जीवित बची उसने पीटीआई को फोन पर बताया मेरे पति के सिर में गोली लगी है और सात अन्य लोग भी घायल हुए हैं। सैन्य वर्दी में आए और पर्यटकों से परिचय-पत्र मांगना शुरू कर दिया। इसके बाद जो भी पर्यटक हिंदू थे, उन्हें आतंकियों ने गोलियां मारनी शुरू कर दीं। हमले की सूचना मिलने और मौके पर पहुंचने में सुरक्षा बलों को 30 मिनट का समय लगा। आतंकी इस दौरान पहाड़ियों की तरफ भाग गए।
मृतकों के नाम सामने आए
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम आतंकी हमले के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जानकारी दी।
