Search
Close this search box.

मंदिर में श्रद्धालुओं पर बिजली का तार टूट का गिरा,एक की मौत कई घायल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली-  कालकाजी मंदिर में श्रद्धालुओं के उपर बिजली का तार टूटकर से गिरने से भगदड़ मच गई। बिजली के तार के करंट की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई। भगदड़ मचने से आठ से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को सफदरजंग व एम्स में भर्ती कराया गया है।

Oplus_131072

बृहस्पतिवार को कालकाजी मंदिर में नवरात्र पर्व की शुरूआत हुई है। ऐसे में मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए कालकाजी मंदिर पहुंचने लगे थे। मंदिर प्रशासन ने मंदिर में लोगों की भीड़ को देखते हुए व्यवस्था की थी। इसी व्यवस्था के दौरान मंदिर और परिसर को मंदिर प्रशासन की ओर से सजाया गया है। मंदिर के सभी रास्तों पर हैलोजन लाइट लगाई गई है। जब श्रद्धालु दर्शन के लिए लोटस टेम्पल और राम प्याऊ के बीच लगी लाइन में खड़े थे तभी हैलोजन लाइट का तार टूट कर लाइन के उपर गिर गया। तार लोहे की ग्रील पर गिरा था, जिसके चलते लाइन में लगे सात श्रद्धालु उसकी चपेट में आ गए।

Oplus_131073

दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि बुधवार रात करीब 12.40 बजे सूचना मिली कि कुछ श्रद्धालु रामप्याऊ और लोटस मंदिर के संगम स्थल पर बिजली के तार के संपर्क में आ गए और घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को पीसीआर वैन और ईआरवी की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक छात्र मयंक ग्रीनफील्ड अकादमी, नोएडा में कक्षा 9वीं में पढ़ता था। मृतक का 1 भाई और 2 बहनें हैं। उसके पिता प्लंबर का काम करते हैं। वह अपने परिवार के साथ दर्शन के लिए कालकाजी मंदिर आया था।

khabara Dar
Author: khabara Dar

Leave a Comment