नई दिल्ली— अरविंद केजरीवाल ने अगले मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी के नाम का प्रस्ताव रख दिया है। सभी विधायकों ने खड़े होकर इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। आतिशी आप दिल्ली विधायक दल की नेता चुनी गई हैं।
आम आदमी पार्टी (आप) की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) के नेताओं ने दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर आतिशी का नाम सुझाया था।केजरीवाल ने दो दिन पहले ये साफ कर दिया था कि उनकी जगह मनीष सिसोदिया भी सीएम नहीं बनेंगे। ऐसे में मंत्रियों की लिस्ट से आतिशी, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, गोपाल राय के नाम सामने आ रहे हैं।