Search
Close this search box.

तीन मंजिला इमारत गिरने से चार की मौत, दो दर्जन से ज्यादा घायल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

लखनऊ— ट्रांसपोर्ट नगर में शाम करीब के समय एक तीन मंजिला इमारत गिर गई। इमारत का नाम हरमिलाप है। इमारत गिरते ही आनन-फानन में राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया।

करीब 30 लोगों को रेस्क्यू किया गया। इसमें से 27 जख्मी लोकबंधु अस्पताल पहुंचाए गए। खबर के अनसुार चार लोगों की मौत हो गई है। अभी भी पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं।बिल्डिंग में दवाओं का कारोबार होता था।

एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस प्रशासन व राजस्व विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर उपस्थित है। लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार मौके पर पहुंच गए हैं।  सीएम योगी ने हादसे पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना स्थल और लोकबंधु अस्तपाल पहुंचने के निर्देश दिए हैं। 
लखनऊ सांसद एवं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ जिला अधिकारी सूर्यपाल गंगवार से फोन पर वार्ता करके हादसे की जानकारी ली और घायलों को तत्काल समुचित उपचार प्रदान करने के निर्देश दिये। 
khabara Dar
Author: khabara Dar

Leave a Comment