Search
Close this search box.

बॉलीवुड अभिनेता की करोड़ों की सम्पत्ति बैंक ने की जब्त

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मुम्बई— बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।फिल्म अता-पता लापता के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया मुंबई की बांद्रा ब्रांच से लिए गए लोन को न चुका पाने के कारण राजपाल यादव की शाहजहांपुर में सेठ एंक्लेव स्थित करोड़ो की संपत्ति को बैंक ने सीज कर दिया है।राजपाल यादव के पिता नौरंगी लाल यादव के नाम से मुंबई की सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की बांद्रा ब्रांच से एक बड़ा लोन लोन लिया था. इस लोन को न अदा कर पाने  के कारण यह कार्रवाई की गई है।

              अभिनेता राजपाल यादव 

2 दिन पहले मुंबई से सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के अधिकारी शाहजहांपुर पहुंचे थे और यहां आकर उन्होंने कार्रवाई शुरू कर दी थी।

Oplus_0

रविवार को उन्होंने इस प्रॉपर्टी पर बैंक का बैनर लगा दिया।इसमें लिखा था कि यह संपत्ति सेंट्रल बैंक आफ इंडिया मुंबई की है इस पर किसी तरह का कोई भी खरीद फरोख्त ना की जाए. सोमवार सुबह सेंट्रल बैंक आफ इंडिया मुंबई के अधिकारी इस प्रॉपर्टी पर पहुंचे और इसे सीज कर दिया।

khabara Dar
Author: khabara Dar

Leave a Comment

और पढ़ें