Search
Close this search box.

जहानाबाद के वाणावार सिद्धेश्वर धाम में भगदड़,7 लोगों की मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नई दिल्ली— बिहार के जहानाबाद में बड़ा वाणावार सिद्धेश्वर धाम में बडा हादसा हो गया। चौथी सोमवारी को जलाभिषेक करने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी। वाणावार पहाड़ पर पतालगंगा से जो सीढी जाती है उसपर दर्जनों श्रद्धालु चढ़ और उतर रहे थे। मंदिर के पास सीढ़ी पर कांवरियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते धक्का-मुक्की की स्थिति उत्पन्न हो गई। मंदिर के पास मौजूद पुलिसकर्मियों ने हालात काबू पाने की कोशिश की लेकिन अचानक भगदड़ मच गई।

                    मन्दिर की सीढ़ी चढ़ते भक्त 

भगदड़ होते ही इधर-उधर लोग भागने लगे। अंधेरे में लोग एक-दूसरे को कुचलते हुए इधर-उधर भागने लगे।

Oplus_131072

मंदिर के पास मौजूद पुलिसकर्मियों ने हालात काबू पाने की कोशिश की लेकिन अचानक भगदड़ मच गई। भगदड़ होते ही इधर-उधर लोग भागने लगे। अंधेरे में लोग एक-दूसरे को कुचलते हुए इधर-उधर भागने लगे।

Oplus_0

पुलिस जब तक हालात को नियंत्रित करती तब तक छह महिला समेत सात श्रद्धालुओं ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद डीएम और एसपी ने घटनास्थल पर पहुंचे हैं।

khabara Dar
Author: khabara Dar

Leave a Comment