Search
Close this search box.

ट्रेन मे आग लगने की अफ़वाह से ट्रेन से कूदे लोग,20 गंभीर रूप से घायल हुए

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शाहजहांपुर— रविवार सुबह बरेली और कटरा स्टेशन के बीच पंजाब मेल एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह से भगदड़ मच गई, जिससे यात्री ट्रेन से कूदने लगे। जिसके चलते 20 यात्री घायल हो गए हैं।

हावड़ा से अमृतसर जाने वाली 13006 पंजाब मेल एक्सप्रेस की जनरल कोच में आग लगने की अफवाह से भगदड़ मच गई।बरेली और मीरानपुर कटरा स्टेशन के बीच ट्रेन के जनरल कोच में आग लगने की अफवाह पर चालक ने गाड़ी को रोक दिया। ट्रेन की आधी बोगी नदी के पुल पर और आधी बाहर थी। गाड़ी के रुकते ही यात्रियों ने नीचे कूदने लगे।  जल्दबाजी में ट्रेन से नीचे कूदने से करीब 20 यात्री घायल हुए हैं।

मौके पर रेलवे के आला अधिकारी एवम पुलिस के जवान मेडिकल टीम के साथ पहुंच गए।गंभीर रूप से घायल सात लोगों को शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

रिपोर्ट— विवेक हुड्डा 

       
khabara Dar
Author: khabara Dar

Leave a Comment