नई दिल्ली— बैसे तो हम आजकल हर रोज़ साइबर फ्रॉड के कई मामले सुनते रहते है,लेकिन दिल्ली में एक मामला ऐसा आया है, जो हैरान कर देने बाला है। जहां चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ का नाम इस्तेमाल करके फ्रॉड करने की कोशिश की गई।
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने मामला दर्ज कर लिया है। सख्त एक्शन लेने की तैयारी है।सोशल मीडिया पर एक शख्स ने मैसेज किया, “हैलो, मैं चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) हूं। कॉलेजियम के साथ हमारी एक इंपॉर्टेंट मीटिंग है।मैं कनॉट प्लेस में फंस गया हूं। क्या आप मुझे कैब के लिए 500 रुपये भेज सकते हैं? सुप्रीम कोर्ट पहुंचते ही मैं पैसे वापस कर दूंगा।” मैसेज के आखिर में ये भी बताया गया था कि इसे किस डिवाइस से भेजा गया है। लिखा- “सेंट फ्रॉम आइपैड.” मामले में सुप्रीम कोर्ट ने साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज कराई है। अब बताइए जब साइबर फ्राड करने वाले सी जे आई को नहीं छोड़ रहे हैं तो आम आदमी की क्या बिसात है।