Search
Close this search box.

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी के 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नई दिल्ली— सर्वोच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार और अन्य को नोटिस जारी कर कहा कि जून 2020 और जनवरी 2022 में जारी उत्तर प्रदेश के शिक्षकों की चयन सूचियों को रद्द करने के हाईकोर्ट के आदेश पर भी रोक लगा दी गई हैं। इसमें 6,800 उम्मीदवार शामिल थे।

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार और अन्य को नोटिस जारी किया है और कहा कि इसी के साथ अंतिम सुनवाई भी की जाएगी।इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 2019 में हुई 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों की सूची नए सिरे से जारी करने का आदेश दिया था।

फाइल फोटो 

सुप्रीम कोर्ट ने इलाहबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें उच्च न्यायालय ने यूपी सरकार से 69 हजार सहायक शिक्षकों की नई लिस्ट तैयार करने को कहा था।

khabara Dar
Author: khabara Dar

Leave a Comment