Search
Close this search box.

साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतरी,बडा रेल हादसा टला

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कानपुर— एक बड़ा रेल हादसा टल गया। कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच ब्लॉक सेक्शन में ट्रेन संख्या 19168, साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। बताया जा रहा है इंजन पटरी पर रखी किसी चीज से टकरा गया जिसके कारण वह कानपुर के पास पटरी से उतर गया घटनास्थल से अभी तक किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।

लोको पायलट के अनुसार, प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बोल्डर इंजन से टकराया था, जिसके कारण इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह क्षतिग्रस्त/मुड़ा हुआ था। साक्ष्य सुरक्षित रखे गए हैं, जो लोको से 16वें कोच के पास मिले हैं।रेलवे प्रशासन द्वारा राहत कार्य जारी है। यात्रियों को कानपुर ले जाने के लिए बसें मौके पर पहुंचीं और यात्रियों को कानपुर ले गईं। आईबी और यूपी पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुटी है। आईबी और यूपी पुलिस भी इस पर काम कर रही है।

khabara Dar
Author: khabara Dar

Leave a Comment