भदोही- समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद जमाल बेग के आवास पर सोमवार को कुर्की की कार्रवाई करने के लिए पुलिस पहुंची। पुलिस ने विधायक आवास में रखे घरेलू सामनों की कुर्की की। विधायक की पत्नी सीमा बेग के फरार होने और नोटिस के बाद भी उपस्थित न होने पर कोर्ट ने कुर्की का आदेश दिया था। टीम देर शाम तक कुर्की की कार्रवाई चलती रही।
विधायक के मालिकाना मोहल्ले स्थित मकान के तीसरे मंजिल के एक कमरे में आठ सितंबर 2024 को नौकरानी नाजिया ने फंदा लगाकर जान दे दी थी। मामले में पुलिस ने विधायक जाहिद बेग के साथ उनकी पत्नी सीमा बेग और बेटे जईम बेग पर बाल श्रम, बंधुआ मजदूरी, आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने विधायक के बेटे को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद सपा विधायक ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया।
अदालत ने छह अक्तूबर को नोटिस जारी करते हुए फरार चल रही विधायक की पत्नी सीमा बेग को 15 अक्तूबर तक उपस्थित होने का आदेश दिया था। कोर्ट की नोटिस के बाद सीमा बेग के उपस्थित न होने पर 14 नवंबर को कोर्ट ने कुर्की का आदेश जारी किया। न्यायालय के आदेश के अनुपालन में सोमवार को विधायक आवास पहुंची टीम ने विधायक आवास के घरेलू सामानों का कुर्क किया।