Search
Close this search box.

सपा विधायक की कुर्की के आदेश पर साइकिल, पंखा, कटोरी तक उठा ले गई पुलिस

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भदोही- समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद जमाल बेग के आवास पर सोमवार को कुर्की की कार्रवाई करने के लिए पुलिस पहुंची। पुलिस ने विधायक आवास में रखे घरेलू सामनों की कुर्की की। विधायक की पत्नी सीमा बेग के फरार होने और नोटिस के बाद भी उपस्थित न होने पर कोर्ट ने कुर्की का आदेश दिया था। टीम देर शाम तक कुर्की की कार्रवाई चलती रही।

Oplus_131100

विधायक के मालिकाना मोहल्ले स्थित मकान के तीसरे मंजिल के एक कमरे में आठ सितंबर 2024 को नौकरानी नाजिया ने फंदा लगाकर जान दे दी थी। मामले में पुलिस ने विधायक जाहिद बेग के साथ उनकी पत्नी सीमा बेग और बेटे जईम बेग पर बाल श्रम, बंधुआ मजदूरी, आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने विधायक के बेटे को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद सपा विधायक ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया।

Oplus_131101

अदालत ने छह अक्तूबर को नोटिस जारी करते हुए फरार चल रही विधायक की पत्नी सीमा बेग को 15 अक्तूबर तक उपस्थित होने का आदेश दिया था। कोर्ट की नोटिस के बाद सीमा बेग के उपस्थित न होने पर 14 नवंबर को कोर्ट ने कुर्की का आदेश जारी किया। न्यायालय के आदेश के अनुपालन में सोमवार को विधायक आवास पहुंची टीम ने विधायक आवास के घरेलू सामानों का कुर्क किया।

khabara Dar
Author: khabara Dar

Leave a Comment