अलीगढ़- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज खेर के सोमन रोड स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल में रोजगार मेले का उद्घाटन किया। लोन वितरण, टैबलेट व स्मार्ट फोन का वितरण भी मुख्यमंत्री के द्वारा किया गाया। विशाल जनसभा को संबंध संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विधायक के रूप में अनूप प्रधान को चुना, मंत्री बने और हाथरस के लिए सांसद के रूप में चुना, उसके लिए अलीगढ़-हाथरस की जनता का आभार करता हूं। अयोध्या में सपा पदाधिकारी के द्वारा बेटी के साथ घटना घटित हुई। विपक्षियों के अंदर जिन्ना की आत्मा घुस गई है। यूपी को सपा ने दंगा प्रसाद बना दिया था, अब ऐसा नहीं है। हम सुरक्षा सबको देंगे। माफिया की जमीनों पर गरीबों के लिए आवास बनाए गए हैं। युवाओं को रोजगार दिए बिना कुछ नहीं है। कंपनियां सरकार के साथ मिलकर युवाओं के पास रोजगार देने के लिए जा रही हैं। आजादी के बाद विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ। प्रदेश सरकार के सहयोग से रोजगार मेला लगाया गया है।
अलीगढ़ को 705 करोड़ की परियोजनाओं को दिया गया है। विपक्षियों पर सीएम योगी ने कहा कि जिन्होंने अपने समय में काई कार्य नहीं किए कारनामे किए, बेटी के साथ कुछ होता तो वह कहते थे कि बच्चे हैं गलती कर ही जाते हैं। उन्होंने कहा अब यूपी सुरक्षित हाथों में है। यूपी देश के अग्रणी प्रदेशों में है। यूपी के विकास की रफ्तार को थमने मत दीजिए। सपा-कांग्रेस को जब भी अवसर मिलेगा यह दंगा कराएंगे।

1 thought on “सपा-कांग्रेस को जब भी अवसर मिलेगा यह दंगा कराएंगे”
Your blog is a treasure trove of knowledge! I’m constantly amazed by the depth of your insights and the clarity of your writing. Keep up the phenomenal work!