Search
Close this search box.

शराब की बोतल खरीद कर ना देने पर दबंगों ने दरोगा के बेटे को कार से रौंदा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मुरादाबाद— उत्तर प्रदेश सरकार लिखी कार के ऊपर बैठे दबंगों ने दरोगा के बेटे को दबंगई दिखाते हुए शराब की बोतल ख़रीद कर लाने को कहा परन्तु जब उसने इंकार कर दिया तो दबंगों ने उसे बुरी तरह मारा पीटा और उस पर कार चढ़ाते हुए टक्कर मार कर भाग गये। घायल अवस्था में दरोगा के बेटे को अस्पताल ले जाया गया जहाँ से उसे हायर सेंटर गुडगाँव रेफर कर दिया गया है। जहाँ उसकी हालात बेहद गंभीर बनी हुई है  और वह कोमा में बताया जाता है।

घरवालों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।थाना सिविल लाइंस के आशियाना कॉलोनी निवासी सतीश कुमार यूपी पुलिस में दरोगा हैं। उनका बेटा शिवम और उनका भांजा शामली के कैराना थाना क्षेत्र के पावटी कला निवासी सोनू कुमार नोएडा में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। सोनू ने मझोला थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि छह सितंबर की रात लगभग एक बजे सोनू, शिवम और अपने साथी दिपेश, इशान महरोत्रा, कुश यादव और मनू मित्तल के साथ नोएडा से घर लौट रहे थे।

मझोला थाने के सामने उन्होंने अपनी कार रोक ली और ढाबे से पानी की बोतल खरीदने लगे।ढाबे पर सिविल लाइंस क्षेत्र के कोर्ट रोड निवासी अलविन सिंह अपने साथियों के साथ मौजूद था। आरोप है कि अलविन ने उनके साथ अभद्रता की और यहां गाड़ी रोकने का विरोध किया। आरोप है कि इस दौरान उनसे ब्लू लेबल शराब की बोतल मांगी। उन्होंने बोतल देने से इनकार कर दिया।

शिवम, सोनू अपनी कार में बैठने लगे। इसी दौरान अलविन ने उत्तर प्रदेश सरकार लिखी कार से शिवम और सोनू को टक्कर मार दी। आरोपी हिट एंड रन जैसी घटना को अंजाम देने के बाद भाग गया। घायल अवस्था में सोनू और शिवम को साईं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कराई जा रही है। पुलिस ने अपनी टीम को निर्देशित कर जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने की बात कही हैं।

khabara Dar
Author: khabara Dar

Leave a Comment