Search
Close this search box.

राष्ट्रपति एवम प्रधानमन्त्री ने दी रक्षाबन्धन की शुभकामनाएं

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नई दिल्ली— भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार देशभर में मनाया जा रहा है। त्योहार को लेकर जहां भाई-बहनों में उल्लास है तो वहीं दूसरी ओर से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत तमाम राजनेताओं ने देश की जनता को त्योहार की शुभकामनाएं दीं हैं।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर पोस्ट किया रक्षाबंधन के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। भाई-बहन के बीच प्रेम और आपसी विश्वास की भावना पर आधारित यह त्योहार सभी बहन-बेटियों के प्रति स्नेह और सम्मान की भावना का संचार करता है। मैं चाहूंगी कि इस पर्व के दिन, सभी देशवासी, हमारे समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को सुनिश्चित करने का संकल्प लें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि भाई-बहन के अपार प्रेम के प्रतीक त्योहार रक्षाबंधन की सभी देशवासियों को शुभकामनाएं। यह पवित्र त्योहार आप सभी के रिश्तों में नई मिठास लाए और जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य लाए।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट किया- समस्त देशवासियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। भाई-बहन के अटूट प्रेम व स्नेह के इस पर्व पर सभी के सुख व समृद्धि की प्रार्थना करता हूं।

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ तस्वीर शेयर की। राहुल गांधी ने लिखा कि भाई-बहन के अटूट प्रेम एवं स्नेह के पर्व रक्षाबंधन की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। रक्षा का यह सूत्र आपके इस पावन रिश्ते को सदैव मजबूती के साथ जोड़े रहे।

khabara Dar
Author: khabara Dar

Leave a Comment