लखनऊ— सुप्रीम कोर्ट के दिए गए फैसले को लेकर यूपी के अलग-अलग जिलों में सपा,बसपा और भीम आर्मी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर नारेबाजी करने लगे। अंबेडकर नगर में युवाओं नेू हाईवे को जाम कर दिया, जिससे लंबी-लंबी वाहनों की कतारे लग गई।
उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में भी बंद का असर देखने को मिला। उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने कानून व्यवस्था को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कंट्रोल रूम में खद तैयारी को परखा और बंद की आड़ में हिंसा करने वाले साजिशकरता असामाजिक तत्व की गतिविधियों पर निगाह रखी। साथ ही हिंसा करनेवाले लोगों पर उचित संवैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
फिलहाल पूरे प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है और संगठनों के ज्ञापन अधिकारियों द्वारा लिए जा रहे हैं।डीजीपी मुख्यालय द्वारा जिलों को आठ कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल मुहैया कराया गया है। जिलों में भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लगातार भ्रमण कर रहे हैं।