Search
Close this search box.

भातखंडे संगीत विद्यालय ने सजाई सुर और ताल की अनोखी महफिल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली- इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में सजी सुर और ताल की अनोखी महफिल सज़ी। कार्यक्रम का आयोजन देश के विख्यात भातखंडे संगीत विद्यालय ने। दिल्ली स्थित संस्थान के 85वें वार्षिक म्यूज़िक और डांस कॉन्सर्ट के आयोजन में यहां छोटे-बड़े कलाकारों ने अपनी परफॉर्मेंस से ऐसा समां बांधा कि सुनने और देखने वाले मंत्र मुग्ध रह गए।

भातखंडे विद्यालय के छात्रों ने शास्त्रीय संगीत, नृत्य के साथ-साथ इंस्ट्रूमेंट्स पर भी अपनी कला का परिचय दिया। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित दर्शकों ने तालियां बजाकर छोटे-छोटे बच्चों का हौसला बढ़ाया।

कार्यक्रम की ख़ास बात ये रही कि संस्थान में संगीत और नृत्य सीखने वाले बड़ी उम्र के कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति पेश कर ये साबित किया कि कला की साधना करने की कोई उम्र नहीं होती।

इस कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट उपस्थित एनडीटीवी इंडिया की एंकर और कन्सल्टिंग एडिटर नगमा सहर और गेस्ट ऑफ ऑनर रेडियो सिटी 91.1 की आरजे गिनी महाजन ने सभी कलाकारों का हौसला बढ़ाया।

प्रोगाम के अंत में संस्थान की प्रिंसिपल दीपा चोपड़ा शर्मा ने सभी कलाकारों और दर्शकों का शुक्रिया अदा किया।

रिपोर्ट — पंकज त्रिपाठी (सीनियर जर्नलिस्ट)

khabara Dar
Author: khabara Dar

Leave a Comment