जम्मू-कश्मीर- सोमवार को श्रावण पूर्णिमा व रक्षा बंधन के अवसर पर पवित्र गुफा में छड़ी मुबारक की पूजा के साथ 52 दिवसीय अमरनाथ यात्रा का समापन हो गया। इस वर्ष 5.12 लाख श्रद्धालुों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए। भगवान शिव की चांदी से बनी छड़ी मुबारक दोपहर को पवित्र गुफा में पहुंची थी। इस मौके पर दशनामी अखाड़ी के प्रमुख महंत दीपेंद्र गिरि ने वहां छड़ी की पूजा की।
इस बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पर्वतीय बचाव दल (एमआरटी) को यात्रा शुरू होने से लगभग एक सप्ताह पहले 3,880 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर की ओर जाने वाले दोहरे रास्तों पर तैनात किया गया था। आठ एमआरटी को 48 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग पर व पांच एमआरटी को 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग पर तैनात किया गया था।
इस बार मौसम के कारण दो बार यात्रा रोकी गई।इस साल 5.10 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए। पवित्र छड़ी मुबारक अगले कुछ दिनों में गुफा से श्रीनगर में आधार शिविर वापस लाई जाएगी।