मुरादाबाद- नई दिल्ली में अयोजित 43 नॉर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप में होनहार निशानेबाज मोहित पाल ने एक ही चैंपियनशिप में दो मेडल जीत कर शहर का नाम रोशन किया है! यह चैंपियनशिप 23 से 25 अक्टूबर तक नई दिल्ली के डॉक्टर कर्ण सिंह शूटिंग रेंज में अयोजित थी।
चैंपियनशिप में मोहित पाल ने 566 का स्कोर हासिल कर सीनियर वर्ग में स्वर्ण पदक और जूनियर वर्ग में रजत रजत पदक प्राप्त किया है।इस चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश दिल्ली पंजाब समेत 10 राज्यों ने प्रतिभाग करा था!मोहित पाल ने अभी 2 महीने पहले हुई स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में भी सिल्वर मेडल जीत कर शहर का नाम रोशन किया था अब दिसंबर में होने वाली राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे,मोहित पाल के पिता रेलवे में नौकरी करते हैं,मोहित पाल का लक्ष्य भारतीय टीम में आना तथा भारत के लिए पदक जीतना है मोहित पाल अभी मध्य प्रदेश में अपनी शूटिंग की ट्रेनिंग कर रहे हैं