सुल्तानपुर— पुलिस को एक बार फिर से बदमाशों ने खुली चुनौती दे दी। दिनदहाड़े करीब आधा दर्जन नकाब पोश बदमाशों ने असलहे की नोंक पर सर्राफा व्यवसाई के यहां लाखों के जेवरात और नगदी तो लूट ही लिए, साथ ही खुलेआम पिस्टल लहराते फरार हो गए।
सीसी टीवी कैमरे में कैद बारदात
बदमाशों की इस घटना से इलाके के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है और पुलिस के इस्तकबाल पर भी सवाल उठ रहा है।मामला नगर कोतवाली के ठठेरी बाजार का। यही पर भरत जी सर्राफ की ॐ आर्नामेंट के नाम से दुकान है। आज भी प्रतिदिन की तरह दुकान में लोग खरीदारी कर रहे थे कि इसी दरम्यान करीब आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश उसकी दुकान में दाखिल हुए और असलहे की नोंक पर ताबड़तोड़ लूट शुरू कर दी। असलहे देखते ही दुकान में मौजूद लोगों के होश उड़ गए। बदमाशों ने बैग में लाखों की ज्वेलरी और नगदी भरी और असलहा लहराते हुए फरार हो गए।
सूचना मिलते ही सुल्तानपुरके एसपी सोमेन वर्मा भारीपुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और छानबीन शुरू करदी।
पुलिस ने बताया सीसीटीवी के अनुसार पुलिस की टीम बनाकर खोजबीन के लिए भेज दीगई है जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तारकर लूट का खुलासा किया जाएगा।
रिपोर्ट- लाल जी