लखनऊ— ट्रांसपोर्ट नगर में शाम करीब के समय एक तीन मंजिला इमारत गिर गई। इमारत का नाम हरमिलाप है। इमारत गिरते ही आनन-फानन में राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया।
करीब 30 लोगों को रेस्क्यू किया गया। इसमें से 27 जख्मी लोकबंधु अस्पताल पहुंचाए गए। खबर के अनसुार चार लोगों की मौत हो गई है। अभी भी पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं।बिल्डिंग में दवाओं का कारोबार होता था।