Search
Close this search box.

तिब्बत में आए भूकंप से 53 लोगों की दर्दनाक मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नई दिल्ली— तिब्बत में 6.8 तीव्रता के भूकंप में 53 लोगों की मौत हुई है। 62 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में 28.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 87.45 डिग्री पूर्वी देशांतर में था। शिजांग शहर के डिंगरी काउंटी में आया है।चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के अनुसार मंगलवार सुबह 9:05 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 6.8 मापी गयी।

Oplus_131106

चीन की सरकारी मीडिया मुताबिक तिब्बत के शिजांग शहर के डिंगरी काउंटी में 6.8 तीव्रता के भूकंप में 53 लोगों की मौत हुई है। 62 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। राहत और बचाव कार्य प्रगति पर चल रहे हैं।

khabara Dar
Author: khabara Dar

Leave a Comment