Search
Close this search box.

जाति धर्म पूछकर बहन बेटियों का सिंदूर उजाड़ दिया,आतंकियों को उनके किए की सजा जरूर मिलेगी— सीएम योगी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कानपुर— मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की।शुभम द्विवेदी उन, 28 लोगों में से एक हैं, जिनको पहलगाम में आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया। शुभम के परिजनों से मुलाकात के बाद सीएम योगी ने पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम कश्मीर के अंदर पर्यटकों के साथ जो आतंकी हमला हुआ है।कानपुर का एक परिवार उस आतंकी हमला का शिकार हुआ।शुभम द्विवेदी की दो महीने पहले ही संपन्न हुई थी. घटना बताती है की आतंकवाद अपनी अंतिम सांस ले रहा है।

सीएम ने कहा कि आतंकियों ने जाति धर्म पूछकर बहन बेटियों का सिंदूर उजाड़ दिया।सीएम ने आतंकियों को उनके किए की सजा जरूर मिलेगी। उन्होंने कहा कि मैंने कल ही शुभम द्विवेदी के पिता से फोन पर वार्ता की थी।सीएम ने कहा कि दुनिया के हर सभ्य समाज ने इस हमले की निंदा की।उन्होंने कहा कि पहलगाम का हमला क्रूर और कायरना हरकत है।

सीएम ने कहा कि हमारी सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।जिन लोगो इस घटना को अंजाम दिया है जो इस साज़िश का हिस्सा बने हैं उन्हें जीरो टोलेरेंस की नीति को देखना पड़ेगा।

CCS बैठक का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने निर्णय लिए हैं।और आगे की रणनीति में आतंकवाद के खिलाफ भारत एक साथ आगे बढ़ा है। हमें पीएम मोदी के नेतृत्व पर विश्वास करना चाहिए।

khabara Dar
Author: khabara Dar

Leave a Comment

और पढ़ें