दिल्ली- एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक ही परिवार के 5 लोगों ने खुदकुशी कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सड़ी गली हालत में शवो को बरामद किए हैं।
वसंत कुंज के रंगपुरी गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों ने खुदकुशी कर ली। एक व्यक्ति और उसकी चार बेटियों ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दी है। पड़ोसियों और मकान मालिक से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने फ्लैट का ताला तोड़कर शवों को बाहर निकाला है।पुलिस के अनुसार, पिता कारपेंटर का काम करता था। उसकी पहचान हीरालाल के रूप में हुई है।
उसकी पत्नी की एक साल पहले मौत हो गई थी। वह कैंसर से पीड़ित थी। फ्लैट का दरवाजा तोड़ाने के बाद पुलिस फ्लैट में दाखिल हुई। फ्लैट में दो कमरे हैं। पहले कमरे में एक पुरुष मृत पाया गया, जबकि दूसरे कमरे में चार लड़कियों के शव मिले। मृतकों की पहचान हीरालाल शर्मा (46) पुत्र मरई लाल शर्मा, नीतू (26), निक्की (24), नीरू (23) और निधि (20) के रूप में हुई है।