Search
Close this search box.

चार बेटियों के साथ पिता ने की खुदकुशी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली- एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक ही परिवार के 5 लोगों ने खुदकुशी कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सड़ी गली हालत में शवो को बरामद किए हैं।

Oplus_131072

वसंत कुंज के रंगपुरी गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों ने खुदकुशी कर ली। एक व्यक्ति और उसकी चार बेटियों ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दी है। पड़ोसियों और मकान मालिक से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने फ्लैट का ताला तोड़कर शवों को बाहर निकाला है।पुलिस के अनुसार, पिता कारपेंटर का काम करता था। उसकी पहचान हीरालाल के रूप में हुई है।

Oplus_131073

उसकी पत्नी की एक साल पहले मौत हो गई थी। वह कैंसर से पीड़ित थी। फ्लैट का दरवाजा तोड़ाने के बाद पुलिस फ्लैट में दाखिल हुई। फ्लैट में दो कमरे हैं। पहले कमरे में एक पुरुष मृत पाया गया, जबकि दूसरे कमरे में चार लड़कियों के शव मिले। मृतकों की पहचान हीरालाल शर्मा (46) पुत्र मरई लाल शर्मा, नीतू (26), निक्की (24), नीरू (23) और निधि (20) के रूप में हुई है।

khabara Dar
Author: khabara Dar

Leave a Comment