मुम्बई— आज गणेश चतुर्थी के दिन देशवासी भगवान गणेश का आराधना करते हैं। भक्तजन बप्पा की मूर्ति की स्थापना कर अगले 10 दिनों तक उनकी लगातार पूजा-अराधना करते हैं। महाराष्ट्र में विशेषकर इस उत्सव को काफी हर्ष और उल्लास से मनाया जाता है। गणेश पूजन की अलग रौनक देखने को मिलती है। भक्तजन बप्पा को घर लाते हैं, और विधि विधान से उनकी पूजा अर्चना करते हैं। बॉलीवुड के तमाम सितारे इस उत्सव में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। तमाम बॉलीवुड और टीवी सितारों ने भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर उनकी पूजा-अराधना की है।अक्षय कुमार ने गणपति बप्पा की तस्वीर शेयर करते हुए शुभकामनाएं दीं वहीं सामंथा ने अपने घर में विराजमान बप्पा की तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को विश किया. वहीं अनिल कपूर ने सोलश मीडिया पर गणपति उत्सव की शुभकामनाएं देते हुए लिखा- हैप्पी गणेश चतुर्थी. अल्लू अर्जुन ने शुभकामनाएं देते हुए लिखा- हैप्पी गणेश चतुर्थी. गदर 2 एक्टर सनी देओल ने सोशल मीडिया पर लिखा- गणेश चतुर्थी के मौके पर आपको समृद्धी मिले, शुभकानाएं।
कई सितारे खुद अपने हाथों से बप्पा की मूर्ति भी बनाते हैं। बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख भी बप्पा की मूर्ति घर में स्थापित करते हैं और इसके लिए वो अपने हाथों से ही गणेश भगवान की मूर्ति बनाते हैं। रितेश ऐसा सालों से कर रहे हैं।
ईको फ्रेंडली मूर्ती बनाकर रितेश लोगों को खास संदेश भी देते हैं। इतना ही नहीं एक्टर की तरह ही उनके बच्चे भी अब गणेश चतुर्थी से पहले गणपति बप्पा की मूर्ति बनाते हैं। ‘दृश्यम’ में अजय देवगन की बेटी का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस इशिता दत्ता भी हर साल गणेश चतुर्थी मनाती हैं। एक्ट्रेस भी अपने हाथों से बप्पा की मूर्ति बनाकर तैयार करती हैं।
