Search
Close this search box.

केमिकल फैक्ट्री में आग से 17 लोगों की मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नई दिल्ली— आंध्र प्रदेश के अचुतापुरम में एक फार्मा कंपनी के कारखाने में आग लग गई। हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई और 33 घायल हो गए। घायलों को अनकापल्ली और अचुतापुरम के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि अग्निशमन विभाग दमकल की गाड़िया मदद एवम बचाव कार्य में लगी है।

 

जिलाधिकारी विजया कृष्णन ने बताया कि दुर्घटना दोपहर करीब सवा दो बजे एसेंटिया एडवांस्ड साइंसेस प्राइवेट लिमिटेड के संयंत्र में हुई। कृष्णन ने बताया कि फैक्टरी में 381 कर्मचारी काम करते हैं। यहां काम दो पालियों में होता है। विस्फोट दोपहर के वक्त भोजनावकाश के समय हुआ। इसलिए कर्मचारियों की उपस्थिति कम थी।विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ।मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने लोगों की मौत पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री आज घटना स्थल का दौरा करेंगे।

khabara Dar
Author: khabara Dar

Leave a Comment