मुंबई- एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग की वारदात सामने आयी है। बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या हुई।बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर बांद्रा खेरवाड़ी सिग्नल के पास ये गोलीबारी हुई। इस वारदात में गोली लगने के बाद बेहद गंभीर हालत में बाबा सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका निधन हो गया हैं।
बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर बांद्रा खेरवाड़ी सिग्नल के पास ये गोलीबारी हुई। इस वारदात में गोली लगने के बाद बेहद गंभीर हालत में बाबा सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनकी मौत की पुष्टि हुई है। जानकारी के अनुसार सलमान के बहुत करीबी थे बाबा सिद्दीकी। सरे आम इतने बड़े नेता को गोली मारकर हत्या हो जाती है। जिससे मुंबई पुलिस पर उंगलियां उठनी लाजमी हैं।