Search
Close this search box.

उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गाजियाबाद— मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सदर सीट पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लेने गाजियाबाद पहुंचे। लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक करते हुए उन्होंने सभी प्रकोष्ठों के संयोजको और अध्यक्षों से तैयारियों का माइक्रो प्लान जाना।

मुख्यमंत्री ने कहा कोई भी मतदाता वोट देने से वंचित न रहे इसके लिए घर घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करें। सरकार द्वारा दी जा रही लाभकारी योजनाओं के बारे में बताया जाए। संगठन जितना मजबूत होगा, जीत उतनी ही पक्की होगी।बैठक में सांसद अतुल गर्ग, राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार नरेंद्र कश्यप, मंत्री कपिल देव, ब्रजेश सिंह, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह, महापौर सुनीता दयाल, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा व सभी विधायक, सभी प्रकोष्ठों के संयोजक समेत अन्य मौजूद रहे।एक-एक पदाधिकारी से मुख्यमंत्री ने तैयारियों के बारे जानकारी ली। 

khabara Dar
Author: khabara Dar

Leave a Comment